BHIM App Kya Hai In Hindi | इसका उपयोग कैसे करें?

0
30
BHIM App Kya Hai In Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि BHIM App Kya Hai In Hindi और इसे कैसे इस्तेमाल करें। नोटबंदी की समस्या से जूझ रहे भारत के आम लोगों की मदद के लिए हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2016 को BHIM नाम से एक नया और अनोखा App लॉन्च किया है और इसका उपयोग करके बैंक के माध्यम से पैसे का लेनदेन किया जा सकता है। हमारी सरकार ने दावा किया है कि हम एक खाते से दूसरे बैंक खाते में बहुत आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।

मैंने आपको पिछले आर्टिकल में UPI के बारे में बताया था कि इसकी मदद से हम बिना किसी परेशानी के कैशलेस ट्रांजैक्शन जैसे मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट, मनी ट्रांसफर आदि कर पाएंगे।

UPI को सपोर्ट करने के लिए पहले से ही कई एप्लिकेशन मौजूद हैं और उन सभी का उपयोग कैशलेस लेनदेन करने के लिए किया जाता है। BHIM App भी इसीलिए बनाया गया है लेकिन ये बाकी सभी UPI एप्लीकेशन से अलग है. कैसे, यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़कर जान जाएंगे कि BHIM App क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें। तो चलो शुरू हो जाओ।

BHIM App Kya Hai In Hindi

BHIM का पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी है, यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है जिसके माध्यम से हम अपने मोबाइल की मदद से तेज, सुरक्षित और विश्वसनीय कैशलेस भुगतान कर सकते हैं।

BHIM आसानी से पैसे का लेन-देन करने के लिए अन्य UPI एप्लिकेशन और बैंक खातों के साथ एकीकृत होता है और इसे NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है।

BHIM App से हम एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं और वह भी कुछ ही मिनटों में। अगर आप BHIM App का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं वह किसी अन्य यूपीआई App का इस्तेमाल कर रहा है, तब भी आप उसे आसानी से पैसे भेज सकते हैं, इसके लिए आपको केवल उस व्यक्ति की यूपीआई आईडी दर्ज करनी होगी। कोई भी बैंक डिटेल भरने की जरूरत नहीं होगी.

अन्य UPI ऐप्स की तुलना में BHIM App की खासियत यह है कि अगर सामने वाले व्यक्ति का UPI में खाता नहीं है, तो आप उस व्यक्ति के बैंक का IFSC कोड और MMID कोड डालकर सीधे उसके खाते में पैसे भेज सकते हैं।

BHIM App Paytm और MobiKwik जैसे अन्य मोबाइल वॉलेट एप्लिकेशन से बहुत अलग है और इसकी खासियत यह है कि आपको पैसे भेजने के लिए रिसीवर का अकाउंट नंबर याद रखने की जरूरत नहीं है।

BHIM App का इस्तेमाल हम सिर्फ पैसे ट्रांसफर करने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए भी कर सकते हैं। यह एप्लिकेशन फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और जल्द ही यह अन्य मोबाइल प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध होगा।

अभी यह App केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं को सपोर्ट करता है, धीरे-धीरे यह भारत की सभी भाषाओं को सपोर्ट करना शुरू कर देगा, जिससे आम आदमी के लिए भुगतान करना आसान हो जाएगा।

BHIM App का उपयोग कैसे करें?

BHIM App का उपयोग करने के लिए हमारे पास बैंक खाता होना बहुत जरूरी है, तभी हम इस App का सही ढंग से उपयोग कर पाएंगे, यदि हमारे पास बैंक खाता नहीं है तो हम इस App का उपयोग नहीं कर पाएंगे। BHIM App को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए अब जानते हैं कि BHIM App को कैसे इस्तेमाल करें-

सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाएं और इस App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इसे इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें, ओपन करने के बाद यह आपसे भाषा चुनने के लिए कहेगा जहां दो भाषाएं अंग्रेजी और हिंदी मौजूद होंगी। अपनी पसंद की कोई भी एक भाषा चुनें, उसके बाद ठीक नीचे NEXT का विकल्प होगा, उस पर क्लिक करें।

दूसरी स्क्रीन पर आपका स्वागत किया जाएगा, वहां भी आपको आगे बढ़ने के लिए नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा। आगे BHIM App की विशेषताएं बताई गई हैं जिसमें लिखा है कि सभी प्रकार के भुगतान यूपीआई के सुरक्षित नेटवर्क के माध्यम से किए जाएंगे और आप किसी भी समय अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सीधे उनके बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं। इसके अलावा आप QR कोड सेट करके भी आसानी से जल्दी पैसे भेज सकते हैं।

इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर देना होगा, फिर आगे क्लिक करने पर आपको अपने मोबाइल में लगा सिम दिखेगा। आपको वही नंबर या सिम चुनना होगा जो आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड है।

अगर आपके मोबाइल में मौजूद सिम आपके बैंक से लिंक नहीं है तो यह App आपके मोबाइल में काम नहीं करेगा। इसलिए, उस सिम को चुनें जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपका नंबर वेरिफाई हो जाएगा और वेरिफिकेशन के लिए BHIM App से आपके नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाएगा।

कुछ देर में यह दिखाएगा कि आपका नंबर सत्यापित हो गया है, इसके बाद आपसे एक पास कोड जनरेट करने के लिए कहा जाएगा जहां आपको अपनी पसंद के अनुसार 4 अंकों का पासवर्ड चुनना होगा और याद रखना होगा, ऐसा इसलिए है क्योंकि BHIM को सुरक्षित रखने की बहुत आवश्यकता है ताकि कोई अन्य व्यक्ति आपके फ़ोन का उपयोग करके आपके खाते से पैसे न चुरा सके।

पास-कोड सेट करने के बाद आपके नंबर से जो भी बैंक अकाउंट लिंक है उसका नाम सबसे ऊपर दिखेगा, जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि, जिसका मतलब है कि BHIM App ने आपके नंबर पर रजिस्टर्ड बैंक की डिटेल सेव कर ली है. . है।

इसके बाद आपको पेमेंट भेजने और प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा और QR कोड जनरेट करने और QR स्कैन करके भुगतान करने का विकल्प भी वहां मौजूद होगा। नीचे मेरी जानकारी में बैंक अकाउंट का विकल्प होगा. इस पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं कि आपका बैंक अकाउंट App में लिंक है या नहीं।

BHIM App स्वचालित रूप से आपको आपके पंजीकृत बैंक से लिंक करता है, यदि आपका बैंक खाता लिंक नहीं है तो आप सूची में जाकर मैन्युअल रूप से भी बैंक चुन सकते हैं।

BHIM App में एकमात्र कमी यह है कि आप एक मोबाइल में केवल एक ही बैंक खाते तक पहुंच सकते हैं, जिसका अर्थ है कि यदि आपके पास बैंक में एक से अधिक खाते हैं और सभी खातों में आपका नंबर एक ही है, तो आप केवल एक ही बैंक खाते तक पहुंच सकते हैं। इस App में बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसलिए यदि आपका नंबर दो बैंक खातों से जुड़ा है तो आपको बैंक चयन विकल्प पर जाना होगा और एक बैंक का चयन करना होगा। इसके बाद आप कहीं भी और कभी भी आसानी से कैशलेस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है या आपके फोन में इंटरनेट नहीं है, तब भी आप अपने मोबाइल पर *99# डायल करके BHIM App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

BHIM App किन बैंकों को सपोर्ट करता है?

BHIM App लगभग सभी बैंकों को सपोर्ट करता है।

Allahabad Bank Andhra Bank Axis Bank Bank of Baroda
Bank of Maharashtra Canara Bank Catholic Syrian Bank Central Bank of India
DCB Bank Dena Bank Federal Bank HDFC Bank
ICICI Bank IDBI Bank IDFC Bank Indian Bank
Indian Overseas Bank Kotak Mahindra Bank Oriental Bank of Commerce Punjab National Bank
Induslnd Bank RBL Bank South Indian Bank Standard Chartered Bank
Karnataka Bank Syndicate Bank Union Bank of India State Bank of India
Karur Vysya Bank United Bank of India Vijaya Bank Yes Bank Ltd

FAQ :- BHIM App Kya Hai In Hindi

Q. BHIM किस देश की कंपनी है?

BHIM हमारे देश भारत की कंपनी है.

Q. BHIM का मालिक कौन है?

BHIM वित्तीय लेनदेन करने के लिए भारत सरकार की NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित एक मोबाइल App है।

Q. BHIM UPI कब और किसके द्वारा लॉन्च किया गया था?

BHIM UPI को दिसंबर 2016 में देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था।

Technofact Subscribe

आज आपने क्या सीखा ? BHIM App Kya Hai In Hindi

मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। BHIM App क्या है और इसका उपयोग कैसे करें? यह पसंद है। अगर आपने अभी तक कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए इस App का इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार जरूर करें और हमें अपनी राय बताएं कि आपको यह App कैसा लगा। अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

Previous articleSecondHand Phon खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Next articleChat GPT Kya Hai In Hindi | Chat GPT Full Form क्या है और यह कैसे काम करता है ?
Rajat Pandey
मेरा नाम Rajat Pandey है और मैं इस ब्लॉग का Founder हूं। यहां पर मैं अपने पाठकों के लिए नियमित रूप से ब्लॉगिंग , ऑनलाइन पैसे कमाए , शेयर मार्केट , निवेश और फाइनेंस से संबंधित उपयोगी जानकारी शेयर करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here